चंदौली: नगरीय निकाय चुनाव में दिन गुरुवार को जनपद के चकिया सैयदराजा व नगर पंचायत चंदौली सहित पीडीडीयू नगर पालिका में हल्की नोकझोंक के बीच प्रातः काल 6:00 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। प्रातः काल में मतदाताओं की संख्या काफी कम रही वही सायं काल मुख्यालय स्थित जूनियर हाई स्कूल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राइमरी पाठशाला आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज अड़गड़ानंद विद्यालय डिग्री कॉलेज व कांशी राम आवास के समीप प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही।
इस दौरान सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे। दोपहर में कांशी राम आवास स्थित प्राथमिक विद्यालय पर फर्जी मतदान को लेकर बहस बाजी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं अड़गड़ानंद विद्यालय पर 2 प्रत्याशियों में हल्की नोकझोंक हो गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया इस दौरान मतदान केंद्रों पर उत्सव सा माहौल बना रहा।