चंदौली: निकाय चुनावों में दिन मंगलवार की शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार अभियान बंद हो चुका है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भामाशाह भारतीय जन पार्टी के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कुमार गुप्ता अपने समर्थकों संग जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस दौरान नगर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करते हुए मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचकर जनसंपर्क यात्रा संपन्न हुई।
भामाशाह भारतीय जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा नगर के व्यापारियों सहित पटरी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से किया जाएगा। श्री गुप्ता ने नगर वासियों से सहयोग की अपील की जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से भामाशाह भारतीय जन पार्टी नगर के विकास को लेकर संकल्पित है। हमारा संकल्प तभी पूरा होगा जब नगर वासियों का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त होगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि भामाशाह भारतीय जन पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी विवेक कुमार गुप्ता का सहयोग करें साथ ही समाज के लोगों से आशीर्वाद मांगा चेयरमैन प्रत्याशी विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही विकास कार्यों को जनता के सहयोग से गति प्रदान की जाएगी।
श्री गुप्ता ने नगर वासियों से आशीर्वाद मांगा संपर्क मतदान के महापर्व में अपने अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराया कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत मताधिकार होता है। इस दौरान चेयरमैन प्रत्याशी विवेक कुमार गुप्ता नगर वासियों से मिलकर सहयोग की अपील की इस मौके पर भरत गुप्ता, राजेश गुप्ता, गौरव सिंह, मनोज अग्रहरि, लक्ष्मीकांत अग्रहरी, पीके अग्रवाल, बृजेश अग्रहरी, मंटू अग्रहरी, शिव शंकर अग्रहरि, साजिद खान, बंटू, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।