चंदौली: निकाय चुनाव की अंतिम दिन मंगलवार को निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी वह पूर्व चेयरमैन सुदर्शन सिंह ने मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 15 से अपने समर्थकों संग जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की इस दौरान जनसंपर्क अभियान पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मुख्यालय स्थित रेलवे क्रॉसिंग पुष्पा डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचकर समाप्त हुई।
चेयरमैन प्रत्याशी सुदर्शन सिंह का जगह-जगह नगर वासियों ने स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन वह निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी सुदर्शन सिंह ने कहा कि नगर का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। विगत कई वर्षों से नगर पंचायत में समस्याएं व्याप्त है। उपर समस्याओं का नगर वासियों के सहयोग से समाधान होगा।
श्री सुदर्शन सिंह ने नगर वासियों से जनसंपर्क अभियान के दौरान आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर कमलेश सोनकर, हरिद्वार सिंह, अजीत कुमार सिंह, अब्दुल समद, राजू सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी, रमेश तिवारी, राम जी गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, ओम नाथ सिंह, ठाकुर गुप्ता, पप्पू सिंह, धर्मजीत सिंह, शुभम प्रजापति, अरविंद गुप्ता, महेंद्र सोनकर, अच्छे सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।