चंदौली: निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रातः काल भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यालय स्थित सती माता मंदिर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी सभासद सहित चेयरमैन प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह व विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में नगर वासियों से मिलकर सहयोग की अपील की गई। जनसंपर्क यात्रा नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए रेलवे क्रॉसिंग उस पार पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की नारेबाजी की जा रही थी। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज के हित में कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। नगर वासियों के सहयोग से नगर पंचायत चंदौली का कायाकल्प होगा।
चेयरमैन प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश सिंह ओपी सिंह ने कहा कि नगर वासियों के आशीर्वाद वह सहयोग से नगर का चौमुखी विकास किया जाएगा। श्री सिंह ने नगर वासियों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, मोती लाल जायसवाल, अमित केशरी, आशुतोष जायसवाल, गोपाल सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक जायसवाल, महेश कश्यप, रवि शर्मा, सुनील अग्रहरी, अभिषेक जायसवाल, विजय मौर्य, कन्हैया मोदनवाल, विद्यासागर गुप्ता, राजेश कुमार, विजय जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।