चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड 15 जयप्रकाश नगर से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी नीलू देवी ने मंगलवार को अपने समर्थकों संग वार्ड की गलियों में भ्रमण पर लोगों से सहयोग की अपील की साथ ही वार्ड के विकास का दावा किया। सभासद प्रत्याशी नीलू देवी ने कहा कि वार्ड की जनता का सहयोग व आशीर्वाद मिला तो समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा।
सभासद प्रत्याशी पति व समाजसेवी दिलीप जायसवाल ने कहा कि वार्ड की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगी। विगत कई वर्षों से वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं व्याप्त है। समस्याओं के समाधान को लेकर अब तक के प्रतिनिधियों ने उदासीनता बरती है। यदि जनता का सहयोग वह आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो समस्याओं के साथ ही जयप्रकाश नगर को आदर्शवाद बनाया जाएगा।
श्री दिलीप जायसवाल ने लोगो को मतदान हूई प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जातिगत भावना वह प्रलोभन से परे होकर निष्पक्ष ढंग से कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें। जिससे की नगर का विकास हो साथ ही अपने परिजनों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि एक अच्छे शिक्षित जनप्रतिनिधि का चयन हो सके।