चंदौली: निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन सुदर्शन सिंह निकाय चुनाव अपने समर्थकों संग प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर जन सहयोग की अपील कर रहे हैं। साथ ही नगर वासियों से समस्याओं के समाधान विकास का आश्वासन भी दे रहे हैं। बताते चलें कि नगरीय निकाय चुनाव आगामी 4 मई को प्रथम चरण में जनपद में संपन्न होगा चुनाव प्रचार अभियान 2 मई से बंद हो जाएगा।
आगामी चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी नगर के विभिन्न वार्ड गली और मोहल्ला में भ्रमण कर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद मांग रहे हैं निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी सुदर्शन सिंह नगर की गलियों में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि मतदान करना जनहित में जरूरी होता है समस्याओं के समाधान और विकास को गति देने के लिए अपने अपने बूथ पर पहुंच कर एक अच्छी जनप्रतिनिधि का चुनाव करें ताकि नगर के विकास का सपना पूरा हो सके। इस मौके पर अब्दुल समद, अजीत कुमार सिंह, कमलेश सोनकर, धर्मजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।