चंदौली: नगरीय निकाय चुनाव में ताल ठोक रहे निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कुमार गुप्ता को भामाशाह भारतीय जन अधिकार पार्टी द्वारा मंगलवार को समर्थन देकर वैश्य समाज की एकता का संदेश दिया। साथ ही चेयरमैन प्रत्याशी भरत गुप्ता द्वारा विवेक कुमार गुप्ता को अपना समर्थन दिया गया भामाशाह भारतीय जन अधिकार पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर भामाशाह भारतीय जन अधिकार पार्टी की ओर से केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्यालय स्थित गंगा रोड के समीप किया गया। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता के दिशा निर्देश व आम सहमति से नगर पंचायत चंदौली से चेयरमैन प्रत्याशी विवेक कुमार गुप्ता का समर्थन किया गया है।
जिला अध्यक्ष ने पार्टी सहित समाज के लोगों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा कि उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी व सदस्य पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी का सहयोग करें। श्री गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनाव पार्टी पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी के संरक्षक राम प्रकाश साहू ने कहा कि भामाशाह भारतीय जन पार्टी आम आदमी के हित की बात करती है साथ ही पार्टी द्वारा लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान कराना मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रत्याशी विवेक कुमार गुप्ता ने नगर वासियों से सहयोग की अपील की इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार हरी लाल साहू, भरत लाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुमन सिंह, अमित, मंटू, अनिल, सुनील, सुजीत सिंह राठौर, जितेंद्र, विकास, अशरफ अली, अमरजीत मौर्य, हसरत अली, साजिद खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।