Breaking Chandauli: सड़क जाम करने पर 59 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई थी मौत
सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत टिमिलपुर स्थित प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार को बचाने में खाली बोगा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गयी। घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने में हीला हवाली की बात को लेकर शव सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 9 नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीणों में खलबली मची हुई है। विदित हो कि बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी रामवृक्ष यादव के दो पुत्र चन्द्रशेखर यादव और चन्द्रभान यादव है। चन्द्रभान यादव ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक चन्द्रशेखर का तबीयत ठीक नही होने के बाद भी ट्रैक्टर मालिक ने घर से दबाब देकर ट्रैक्टर से बालू लाने के लिये भेज दिया। ट्रैक्टर चालक टिमिलपुर प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप पहुंचा था कि अचानक सामने से आ रही बाइक सवार को बचाने में असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलट गयी। जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गयी।
मृतक के दो बेटा और पत्नी की हालत को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश था। घटना के चौबीस घंटा बाद भी ट्रैक्टर मालिक द्वारा परिजनों को किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश रहा परिवार जनों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ट्रैक्टर मालिक को बचाने में लगी हुई है। पीएम के बाद ट्रैक्टर चालक का शव घटना स्थल पर रखकर ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर विरोध करने लगे।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मगर ग्रामीण ट्रैक्टर मालिक पर कार्यवाही की मांगों को लेकर अड़े रहे। पुलिस ने मार्ग अवरूद्ध कर धरना प्रदर्शन करने का आरोप लगाते हुए 9 नामजद सहित पच्चास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि मार्ग अवरूद्ध कर धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।