सकलडीहा: कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत जनपद में हाईस्कूल टापर बेटी का सम्मान कर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। किसी ने सच ही कहा है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, परिस्थितियां लाख विषम हो कड़ी मेहनत एवं लगन से किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया यूपी बोर्ड के जिला मेधावी छात्रा कुमारी स्वेता यादव ने खराब परिस्थितियों में भी अपने हौसलों को डिगने नहीं दिया वही कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत छात्रा ने जिला टापर का गौरव अपने नाम कर मुश्किलों को मात दे डाली।
जानकारी के अनुसार कुमारी श्वेता यादव पुत्री संतोेष यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली अमरवीर इण्टर कालेज धानापुर मे शिक्षारत हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2023 से कक्षा 10 की परीक्षा मे जनपद चन्दौली मे 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मेधावी छात्रा के हौसला अफजाई को लेकर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय व थाना प्रभारी धानापुर के साथ उसके निवास ग्राम सिहावल पहुँचकर परिजनों की उपस्थिति मे स्मृति चिन्ह वह मिठाई खिलाकर सम्मानित कर इस उपलब्धि हेतु बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत उपहार स्वरूप कक्षा 11 की पुस्तकें भेट किया।
छात्रा श्वेता यादव ने सीओ सकलडीहा अनीश कुमार राय से बातचीत में बताया कि आगे चलकर वह मैथ ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई करना चाहती है तथा इंजीनियर बन देश के विकास में अपना अमूल्य सहयोग देना चाहती है। छात्रा ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत और इमानदारी के साथ कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि ऐसे मेधावी छात्र छात्राओं के लिए पुलिस सदैव सहयोग करने हेतु तत्पर रहेगी। इस मौके पर समाजसेवी दुर्गेश सिंह सहित परिवार जन मौजूद रहे।