पीडीडीयू नगर: नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी चुनाव नजदीक आते बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत सभासद महिला प्रत्याशी श्रीमती ममता देवी पत्नी भरत चौहान वार्ड नंबर 09 मुगलचक से चुनावी दंगल में ताल ठोक रही है। जिनके समर्थन में युवा व बूढ़े-बुजुर्ग तक उतरे मैदान में सभासद प्रत्याशी श्रीमती ममता देवी द्वारा अपने समर्थकों संग वार्ड नंबर 09 के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।
श्रीमती ममता देवी वार्ड नंबर 9 की सम्मानित जनता से मिलकर आशीर्वाद मांग रही हैं। ज्ञात हो कि निकाय चुनाव जनपद में प्रथम चरण में आगामी 4 मई को संपन्न होगा मतदान की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न वार्ड के सभासद सहित चेयरमैन प्रत्याशियों द्वारा सम्मानित जनता से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। भाजपा द्वारा समर्थित वार्ड नंबर 09 मुगलचक से महिला प्रत्याशी ममता देवी अपने समर्थकों संग वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में कड़ी धूप में बड़े, बुजुर्गों, माताओं, बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद मांग रही। वही महिलाओं और युवाओं से सहयोग की अपील कर रही हैं।
सभासद प्रत्याशी पति भरत चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सब को विश्वास में लेकर निरंतर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। साथ ही जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता के सहयोग से वार्ड की समस्याओं का समाधान करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।