चंदोली: चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 आजाद नगर से निर्दलीय प्रत्याशी वह पूर्व सभासद संतोष कुमार गुप्ता एक बार पूनम अपने कार्यों की बदौलत चुनाव मैदान में उतरे हैं। श्री सन्तोष कुमार गुप्ता वार्ड के विभिन्न गलियों में पैदल भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान वार्ड के लोगों का उन्हें आशीर्वाद भी मिल रहा है। वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 8 आजाद नगर के लोगों के सहयोग से श्री गुप्ता को वार्ड का प्रतिनिधि चुना गया था।
वर्ष 2023 निकाय चुनाव में श्री संतोष गुप्ता पुनः अपने कार्यों के बदौलत ताल ठोक रहे। सभासद प्रत्याशी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 8 आजाद नगर से मुझे प्रतिनिधि चुना गया था। इस दौरान वार्ड की समस्याओं का समाधान के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्रों को दिलाने का कार्य किया। श्री गुप्ता ने वार्ड के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है, कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा। उन्होंने दावा किया कि वार्ड के विकास के साथ ही समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास करूंगा।