Breaking Chandauli: योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन, चंदौली जिला से 10 सदस्यीय टीम ने जज ट्रेनिंग में लिया हिस्सा
चंदौली: राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव आदरणीय डॉ जयदीप आर्य जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के लोकप्रिय सचिव आदरणीय रोहित कौशिक जी व अध्यक्ष आदरणीय ऋषिपाल सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित 6 दिवसीय जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन आज मिर्जापुर जिले के मिलन होटल में हुआ।
प्रोग्राम के मुख्य संयोजक आदरणीय योगी ज्वाला प्रसाद जी, ऑब्ज़र्वर जोन बृजमोहन जी, प्रोग्राम के उत्प्रेरक पिता तुल्य भोलानाथ यादव जी, कोऑर्डिनेटर पीयूशकान्त मिश्रा जी, डायरेक्टर ऑर्गनाइजिंग कमेटी आशीष टंडन जी, टेक्निकल कमेटी आरती पाल जी, श्रेयश जी, नेहा चौधरी जी, धर्मप्रकाश जी, कमल किशोर जी, वीरेन्द्र सिंह जी, महेन्द्र जी, नेहा शेहरोन जी, राजन वैदिक जी, चंद्रकांत जी (दिल्ली), चंद्रकांत जी (बनारस), UPYSA टीम मुख्य कार्यकारी सदस्य, संदीप जी, प्रवीण जी, व समस्त मिर्जापुर जिला कमेटी, व ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा संचालित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में हमारे आदर्श आदणीय रचित कौशिक जी व अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों व जज ट्रेनिंग प्रोग्राम के सूत्रधार आप सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले उन सभी सूक्ष्म रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों, शुभचिंतकों, योगासन प्रेमियों व इस कार्यक्रम में भोजन, गृह व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, व अन्य सेवाओं से जुड़े उन सभी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल सभी के अथक परिश्रम से यह कार्यक्रम सफलता के शीर्ष ऊँचाई पर स्थापित हुआ।
चंदौली जिला से 10 सदस्यीय टीम को ट्रेनिंग में हिस्सा लेने का मौका मिला, टीम का नेतृत्व युवा भारत के जिला प्रभारी मनु श्री गुप्ता ने किया, जिले से चयनित किए गए लोगों के नाम मनु श्री गुप्ता, विकास कुमार निलेश बरनवाल, सिद्धार्थ तिवारी, स्वप्निल कश्यप, नमन गुप्ता, आराधना गुप्ता जीरूपा जीनवीन कुमार, रमेश मौर्य जिसका सर्टिफिकेट आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह जो की बनारस में होना तय हुआ है। जो गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी की मौजूदगी में सर्टिफिकेट वितरण किया जाएगा।