चंदौली: नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे बढ़ती जा रही है। नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। बताते चलें कि जनपद चंदौली में आगामी 4 मई को प्रथम चरण में चुनाव संपन्न होगा चुनाव की तिथि नजदीक देख विभिन्न दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।
इस दौरान चेयरमैन सहित सभासद प्रत्याशियों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर नगर वासियों से जनसंपर्क किया जा रहा है। सोमवार को आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रत्ना सिंह ने महिला विंग की महासचिव रेखा जायसवाल, अर्चना व अनीता सहित समर्थकों संग नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर पहुंच कर सहयोग की अपील की गई। महासचिव रेखा जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी दमदारी के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ रही है।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार पर लगातार झाड़ू चलाया जा रहा है। चेयरमैन प्रत्याशी रत्ना सिंह ने कहा कि नगर वासियों का सहयोग मुझे मिल रहा है श्रीमती सिंह ने दावा किया कि जनता जनार्दन के सहयोग से नगर पंचायत चंदौली का चौमुखी विकास होगा। नगरीय निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी के आ जाने से चुनावी मुकाबला रोचक बनता जा रहा है।