सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त अजीत राजभर 23 वर्ष पुत्र नंदा राजभर निवासी गूरेहूं थाना धानापुर को दिन सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 1 वर्ष पूर्व धानापुर से सकलडीहा में बतौर कैमरामैन के रूप में अजीत राजभर आया हुआ था। वही शादी समारोह के दौरान वैशाली (काल्पनिक नाम) से नैना चार हुई इसके बाद दोनों में बातचीत होते-होते प्रेम परवान चढ़ने लगा।
प्रेमी युगल दोनों काफी लंबे समय तक मिलते जुलते रहे, इसी दौरान नाबालिक वैशाली को गर्भ रह गया। इसकी जानकारी पीड़िता ने अभियुक्त को दी तो अभियुक्त द्वारा शादी की बात कहीं गई। वही लंबे समय तक टालमटोल करता रहा कुछ दिनों बाद बातचीत करना बंद कर दिया। वही पारिवारिक स्तर पर कई बार पंचायत हुई परंतु मामला नहीं सुलझ पाया अंत में पीड़िता की मां के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 376, 5/6, एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश करनी शुरू कर दी।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त रमरेपुर पुलिया के समीप है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या मय टीम के साथ अभियुक्त को धर दबोचा। वही विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस मौके पर उ0 नि0 सुरेश प्रकाश सिंह, अनिल कुमार पांडे, कांस्टेबल नीतीश कुमार, रणविजय पुलिसकर्मी रहे।