Breaking Chandauli: वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता- अजीत सोनी
चंदौली: चंदौली जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सोनी विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करते रहे है। इसके अलावा जरूरतमंदों को रक्तदान करना व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण संस्था के द्वारा समय-समय पर किया जाता है। जन सहयोग संस्थान एक तरफ जहां गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ संस्था के माध्यम से दलित परिवार एवं वनवासी समुदाय के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गौतम नगर से निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपनी धर्म पत्नी प्रियंका को चुनावी समर में उतारा है। इस दौरान समाजसेवी अजीत सोनी अपनी धर्मपत्नी प्रियंका संग वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। अजीत सोनी ने बताया कि सामाजिक कार्यों में रुचि लेना मुझे अच्छा लगता है। मेरा सदैव प्रयास रहा है कि समाज के पीड़ित वंचित व असहाय लोगों की मदद की जाए।
समाजसेवी अजीत सोनी बताया कि मेरी धर्मपत्नी सभासद प्रत्याशी प्रियंका भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं। वार्ड की समस्याओं का समाधान करना वह लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में है। यह तभी संभव होगा जब वार्ड के सभी लोगों का मुझे सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा।