चंदौली: नगर निकाय चुनाव में चंदौली सदर वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी विकास कुमार जायसवाल ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। श्री जायसवाल प्रतिदिन अपने समर्थकों संग वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। युवाओं से सहयोग की अपील कर रहे हैं।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर से निर्दल सभासद प्रत्याशी विकास कुमार जायसवाल वर्ष 2017 के चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान श्री जायसवाल ने बताया कि विगत वर्ष 2017 के चुनाव में वार्ड के लोगों का मुझे प्यार और सहयोग मिला था। इसके बाद मैं विगत 5 वर्षों से वार्ड के लोगों के सुख दुख में सदैव सहभागी रहा। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहा।
सभासद प्रत्याशी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि इस बार के नगर पंचायत के चुनाव जनता के बीच आया हूं। मुझे पूरा आशा और विश्वास है, कि इस बार के चुनाव में जनता का सहयोग व आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा। श्री जायसवाल ने दावा किया कि वार्ड में व्याप्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ कराने का प्रयास करूंगा वार्ड के जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा।