पीडीडीयू नगर: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बालक एवं बालिकाओं खेल उत्सव चिल्ड्रेन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ आज दिन सोमवार से हुआ। जो 24 अप्रैल 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक होना सुनिश्चित है।
3 दिवसीय के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न खेलों का आयोजन होना सुनिश्चित है। जिसमें सेकेंडरी लेवल पर रस्साकशी, खो-खो, चैस, 100 मीटर दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन होगा। इसके अलावा प्राइमरी स्तर पर लूडो कैरम बोर्ड म्यूजिकल चेयर डोजबॉल इत्यादि खेलों का आयोजन होना सुनिश्चित है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रचार महोदय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के चारों हाउस जिसमें शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमन के रूप में टीमों का विभाजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक खेल शिक्षक श्री आनंद कुमार, कोच विकास यादव, अविनाश गुप्ता, विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री मनीष पांडेय एवं मुख्यध्यापक शिवशंकर प्रसाद उपस्थित रहे।