Breaking Chandauli: यातायात निदेशालय द्वारा जिले भर में हेलमेट व सीटबेल्ट पर चला विशेष अभियान
पीडीडीयू नगर: अलीनगर चकिया तिराहे पर दिन सोमवार को यातायात पुलिस चंदौली द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता धारा 144 लागू के नियमों का पालन कराते हुए। यातायात निदेशालय द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट के विशेष अभियान के अंतर्गत चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के आदेश के क्रम में नोडल यातायात श्री सुखराम भारती के निर्देशन में प्रभारी यातायात रामप्रीत यादव के नेतृत्व में जनपद चंदौली में विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में यातायात पुलिस के समस्त चालान कर्ताओं द्वारा बिना हेलमेट के और बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों को जागरूक करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इस प्रवर्तन की कार्यवाही में दो पहिया के हेलमेट न पहनने पर कुल 401 चालान, चार पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट न धारण करने वालो पर 49 चालान, चार पहिया वाहनों के सिसो पर काली फ़िल्म लगने वालो पर 03 चालान के साथ 580 चालान किये गए।