चंदौली: नगर निकाय चुनाव में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं। इस दौरान अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशी नगर के लोगों से जनसंपर्क कर सहयोग की अपील कर रहे हैं। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 4 मई को जनपद में चुनाव संपन्न होगा चुनावी बिगो बजते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनैतिक प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी की एकमात्र महिला प्रत्याशी रतना सिंह अपने समर्थकों संग भरी दुपहरी में नगर के विभिन्न वार्ड व गलियों का भ्रमण कर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले रही हैं। वहीं महिलाओं से सहयोग की अपील कर रही हैं। आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी रतना सिंह ने कहा कि पूरे नगर में परिवर्तन की लहर समाज का हर वर्ग भ्रष्टाचार पर झाड़ू चलाने को तैयार है। श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनावी दंगल में विकास व समस्याओं के समाधान को लेकर मैदान में खड़ी हूं।
श्रीमती रतना सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग व समर्थन से नगर का सर्वांगीण विकास होगा। जनता की अदालत सही प्रत्याशी का चयन करें जिससे नगर के विकास का सपना पूरा हो सके। समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल विकास की राजनीति करते हैं। बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को को लाभ पहुंचाना आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य रहा है।