पीडीडीयू नगर: खाना बैंक ट्रस्ट एवं पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना था।
विश्वविद्यालय के काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में इस प्रतियोगिता में कुल 53 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान साक्षी सागर, द्वितीय स्थान स्नेहा कुमारी और तृतीय स्थान आकांक्षा कुशवाहा ने प्राप्त किया। तीनों प्रतिभागियों को कैश प्राइज, सर्टिफिकेट और मेडेल देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट की संरक्षक पुणे से अनुपमा सिंह एवं अमेरिका से गीता तिवारी ने किया साथ ही अथर्व तिवारी भी संस्था के साथ जुड़ के कार्य कर रहे है।
इस कार्यक्रम में खाना बैंक के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, महासचिव प्रवीण अग्रहरि, नितेश सोनी, रवि सेठ, अमित प्रजापति, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संस्था के कोर टीम को भी सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। जिनमें शिवानी धनकर, सरिका कुमारी खरवार, नेहा सिंह, सेजल, अक्षरा रानी, सुप्रिया सोनकर, वसुंधरा मीना, गामिनी देवगड़े इत्यादि रही। रंगोली बनाने वाली स्वेता विश्वकर्मा एवं उर्वशी यादव को भी सचिन गौरी वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।