Breaking Chandauli: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की तरफ से सेंटर पर प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी की मृत्यु पर शोक सभा की गई
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा सेंटर पर विजय जयसवाल के अध्यक्षता में हुई संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया शोक सभा में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान की धर्मपत्नी मोलिना देवी 57 वर्ष कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उपचार गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी उपचार के दौरान निधन हो गया। निधन का समाचार मिलने पर पत्र वितरकों में शोक की लहर छा गई 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि मोलिना देवी पत्र वितरकों के उत्थान पर चिंतन व सहयोग करती थी बड़े हंसमुख कर्मठ थी। उनका अंतिम संस्कार राप्ती नदी राजघाट गोरखपुर में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान के निवास स्थान गोरखपुर मैं वितरकों प्रबंधकों राजनेताओं समाज सेवियो का मिलने का ताता लगा हुआ है।
विजय जायसवाल ने कहा कि मोलिना देवी के निधन से पत्र वितरकों का अपूरणीय क्षति हुआ है इनका भरपाई करना नामुमकिन है। इस शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जयसवाल, मदन यादव, कमलेश विश्वकर्मा, शेखर, मोनू गुप्ता, संजय सिंह, बच्चन राम, कुलवंत विश्वकर्मा, राजेश सिंह, नीरज पांडे, सुनील उपस्तिथ थे।