Breaking Chandauli: ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम बंधुओं ने पूरी अकीदत के साथ धूमधाम से मनाया
चंदौली: जनपद चंदौली में दिन शनिवार को ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम बंधुओं ने पूरी अकीदत के साथ धूमधाम से मनाई। इस दौरान प्रातः काल नए-नए परिधान धारण कर मुस्लिम बंधु मुख्यालय स्थित ईदगाह वह विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर ईद की नमाज अदा किए तत्पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी।
सुरक्षा की दृष्टि से सीओ रामवीर सिंह, एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर, के नेतृत्व में विभिन्न मस्जिदों वह ईदगाह पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था तैनात रही। बताते चलें कि पवित्र रमजान माह के पश्चात दिन शुक्रवार को मुस्लिम बंधुओं ने जनपद सहित नगर स्थित शाही मस्जिद वह जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा की तत्पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
वही सायं काल एक दूसरे के घर पहुंच कर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का स्वाद चखा वही एक दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी ईद पर्व को हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा एक तरफ जहां बच्चे एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे थे वह सेवई खिलाकर मुंह मीठा करा रहे थे।