चंदौली: चंदौली में दिन शुक्रवार को वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर के भाजपा द्वारा समर्थित सभासद प्रत्याशी विजय कुमार जायसवाल की कार्यालय का उद्घाटन विधायक रमेश जायसवाल विधि विधान से पूजन अर्चन करने के पश्चात फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। वहीं भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे द्वारा जनपद के विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।
श्री रमेश जायसवाल ने कहा कि जनता के सहयोग से नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की पूरी संभावना है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव के पश्चात नगर के वार्ड का चौमुखी विकास किया जाएगा सभासद प्रत्याशी विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि विगत 15 वर्षों से वार्ड वासियों का सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी वार्ड के सम्मानित नागरिकों का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त होगा।
श्री रमेश जायसवाल ने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है उन्होंने दावा किया कि वार्ड की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करने का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर राकेश तिवारी, संजय जायसवाल, गोपाल जायसवाल, जितेंद्र पांडे, आशुतोष शरण जायसवाल, राजेश जायसवाल, आनंद जायसवाल, भुवाल सिंह, शशि प्रकाश सिंह, दीनानाथ यादव, शौकत अली, इम्तियाज गामा आदि लोग मौजूद रहे