सकलडीहा: किसी ने सच ही कहा है की हौसला कुछ कर गुजरने का हो समस्याएं छोटी हो जाती हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत औषधीय विद्यालयों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में इस परीक्षा में विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल से तीन, कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर से 2, रैपूरा से दो, इटवा एक, खगवल सात, आलमपुर दो, यूपीस दिघखट से दो, नोनार से चार, गंजबसनी से एक, ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में अपना दमखम दिखाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई विद्यालयों के शिक्षकों सहित अभिभावकों ने बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए अग्रिम बधाइयां दिया।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम बुद्धवार को सायं घोषित हुआ इस अवसर पर सफल बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जय प्रकाश रावत, ने बताया कि अब निरंतर सफलता की कड़ी आगे बढ़ती रहेगी। जबकि यहाँ पिछले वर्षो में 12 से 16 बच्चे सफल हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रति माह एक हजार रुपए यानी बारह हजार प्रति वर्ष के हिसाब से चार वर्ष में कुल 48 हजार रुपये प्राप्त होता है।
खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदलती जा रही है। बच्चों की सफलता के पीछे शिक्षकों की मेहनत जुड़ी हुई है। विद्यालय के शिक्षक एक तरफ जहां बच्चों के भविष्य को सवारने और बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वही बच्चे भी गुरुओं के आदेश को आदर्श मानते हुए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जनपद में सफल हुए सभी बच्चों को बधाइयां देते हुए विभागीय सहयोग करने की बात कही इस अवसर सत्यभामा देवी, सुनीता मौर्या तसलीमुननिशा, सुशील पांडेय, विकास, पूनम, अनीता श्रीवास्तव, सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सहित अन्य उपस्थिति रहे।