Breaking Chandauli: आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवानों ने नगर के जामा मस्जिद व शाही मस्जिद सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर पैदल भ्रमण किया
चंदौली: रमजान महीने के साथ ही साथ नगर निकाय चुनाव व अलविदा की नमाज को लेकर दिन शुक्रवार को चंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने नगर के जामा मस्जिद व शाही मस्जिद सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान राजीव कुमार सिंह ने आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर, अलविदा पर्व शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगो से अपील की। किसी प्रकार की अफवाहों के चक्कर में ना पड़े अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू है। किसी प्रकार का ऐसा कार्य न करें जिससे कानून व्यवस्था में व्यवधान पड़े प्रभारी निरीक्षक ने सभी लोगों से त्यौहार को आपसी प्रेम के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील करते हुए नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता के साथ ही धारा 144 के नियमो का पालन करने की भी सलाह दी।