Breaking Chandauli: सीओ और आबकारी निरीक्षक ने मदिरा दुकानों का किया निरीक्षण
सकलडीहा: जनपद चंदौली में अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम एवं कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। वहीं शासन स्तर पर भी मदिरा दुकानों के लगातार निरीक्षण एवं गुणवत्ता को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय एवं आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा द्वारा संयुक्त रूप से तहसील अंतर्गत विभिन्न मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, क्यूआर कोड के माध्यम से मदिरा गुणवत्ता सहित विभिन्न पहलुओं पर गहनता से निरीक्षण किया गया।
आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा ने कहा कि शासन स्तर पर मदिरा दुकानों के लगातार निरीक्षण एवं गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण करने के निर्देश प्राप्त हैं। वही मदिरा संचालकों को बताया गया कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौजूद रहे।