चंदौली: भारतीय जनता पार्टी नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला व सहसंयोजक उज्जवल वर्मा की सहमति पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष वह भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह उर्फ पवन सिंह को जनपद चंदौली नमामि गंगे विभाग का जिला संयोजक बनाया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुझे आशा वह पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे सहसंयोजक उज्जवल वर्मा ने श्री सिंह को नमामि गंगे विभाग का जिला संयोजक बनाए जाने पर बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नवागत जिला संयोजक पवन सेठ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की श्री सिंह ने कहा कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन कर्मठता के साथ निभाए नवनियुक्त सुजीत कुमार सिंह उर्फ पवन सेठ ने कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा साथ ही शीर्ष नेतृत्व दिशा निर्देश का पालन करूंगा। पवन सेठ को नमामि गंगे परियोजना का जिला संयोजक बनाए जाने पर नगर वासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।