Breaking Chandauli: युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सकलडीहा: ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप सकलडीहा एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार आम जनमानस के हित को ध्यान में रखते हुये उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा की संपत्ति का दुरुपयोग करने का आरोप देखने को मिल रहा रहा है। जानकारी के अनुसार युवा संघर्ष मोर्चा ने विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत ग्राम सभा तेनुवट प्रधान के ऊपर खलिहान की मिट्टी को व्यक्तिगत हित के लिए प्रयोग करने सहित गबन का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिया है।
युवा संघर्ष मोर्चा संयोजक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा स्कूल में मिट्टी पाटने का एसडीएम सकलडीहा से मौखिक आदेश लिया गया। इसकी आड़ में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा की सुरक्षित 132 के खलिहान की भूमि से जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर के माध्यम से 8 से 10 फीट गहरा खुदाई कर सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी व्यक्तिगत जमीन में पाटा एवं मिट्टी को बेचा जा रहा है।वहीं गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान द्वारा खुले तौर पर सबको देख लेने की बात कही जा रही है।संयोजक पांडे ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा में कराए गए कार्यों में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यही नहीं ग्राम स्तर पर योजनाओं के लाभ को भी लेकर जातिगत द्वेष की भावना से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधान द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर भी कई बार मोर्चा शिकायत कर चुका है। श्री पांडे ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे। भ्रष्टाचार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस बाबत खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर लिखित शिकायत प्राप्त होती है। तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।