पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज दिनांक १८ अप्रैल को इंडियन आयल के राजेश कुमार महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री सुनील कुमार दत्ता (उप महाप्रबंधक, सी एस आर), प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो0 उदयन मिश्र के द्वारा हिन्दी विभाग के छात्र गौरव गुप्ता के नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार महाप्रबंधक ने छात्र को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।
राजेश कुमार महाप्रबंधक ने कहा कि आपकी मेहनत रंग लाई परंतु अभी आपको और ऊँचाइयों को छूना है। प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि आपकी मेहनत व महाविद्यालय के गुरुओं के आशीर्वाद से आपने ये सफलता हासिल की है। इस अवसर पर प्रो0 इशरत जहां, प्रो0 अमित राय, डा0 भावना, डा0 गुलजबी, डा0 ब्रजेश, डा0 विवेक, डा0 मेहबूब, डा0 विनोद, डा0 पंकज, डा0 सारिका, डा0 मीना, राहुल, सुनील आदि के साथ छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।