चंदौली: चंदौली नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सदर तहसील प्रांगण में भावी प्रत्याशियों द्वारा अपना-अपना दावा नामांकन स्थल पर पहुंचकर प्रस्तुत किया गया। वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर से नामांकन किया गया इसके पूर्व सभासद प्रत्याशी विजय कुमार जायसवाल वार्ड नंबर 9 की सम्मानित जनता वह बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पूरे वार्ड में भ्रमण किया। तत्पश्चात अपने समर्थकों संग सदर तहसील प्रांगण में बनाए गए नामांकन स्थल पर पहुंचकर आरो नागेंद्र कुमार मौर्य के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया।
श्री विजय कुमार जायसवाल सभासद प्रत्याशी ने कहा कि वार्ड वासियों के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर अपना दावा प्रस्तुत किया हूं। वार्ड का विकास जनता के सहयोग से समस्याओं के समाधान के साथ ही विकास का सपना सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगा नामांकन को लेकर सदर तहसील परिसर में गहमागहमी रही।