चंदौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर दिन सोमवार को भाजपा की ओर से मुख्यालय पर नामांकन जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुख्यालय स्थित एक वाटिका से नामांकन जुलूस सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में जीप में बैठकर शुरू किया गया। नामांकन जुलूस नगर के विभिन्न वार्ड का भ्रमण करते हुए नामांकन स्थल पर पहुंचा। नामांकन में आचार संहिता के उल्लघंन पर जुलूस को लेकर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी सहित निर्धन प्रत्याशियों ने आचार संहिता पर लगाया प्रश्न चिन्ह लगाया।
अन्य राजनीतिक दलों का कहना था कि प्रदेश में आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू है। इसके बाद भी जिला मुख्यालय पर नामांकन जुलूस में डीजे वाहन के साथ भारी जुलूस निकालकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई है। नामांकन जुलूस को लेकर नगर वासियों में कांव-कांव की चर्चाएं व्याप्त रही विदित हो कि दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशी द्वारा मुख्यालय पार्टी का भव्य जुलूस निकाला गया नामांकन शुक्रवार से शुरू होकर नामांकन स्थल पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दलों सहित लीडर उम्मीदवारों का कहना था कि भाजपा द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है। जबकि प्रदेश में धारा 144 भी लागू है। इसके बावजूद भी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश की अवहेलना की गई है।