Breaking Chandauli: खाना बैंक ट्रस्ट और पंडित महामना फाउंडेशन ने मिलाया हाथ, शिक्षा के क्षेत्र में साथ मिलकर करेंगे काम।
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से निरंतर सेवा के कार्य में तेजी से उभरता हुआ एक मात्र संस्था जो जरूरतमंदों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल में सहयोग सामग्री उपलब्ध कराने वाली संस्था खाना बैंक ट्रस्ट जो पूरे भारतवर्ष के कदम को चूम रही है। अब खाना बैंक ट्रस्ट और शहीद नगर चौरी चौरा के पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट ने एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया।
खाना बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से इन दोनों संगठनों ने आपसी साझेदारी तय किया है, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से छात्राओं को नि:शुल्क इंटर्नशिप कराया जाएगा।पर्सनालिटी डेवलपमेंट, विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां सहित कई विषयों पर नि:शुल्क ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि खाना बैंक ट्रस्ट ने अक्टूबर 2022 से ही शिक्षा के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, और अब पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ मिलकर बड़े स्तर पर कार्य करने को तैयार हैं। इस एमओयू साइन होने के बाद पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा ने बताया कि वह अब खाना बैंक ट्रस्ट के साथ मिल कर निःशुल्क सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में भी शिक्षा पर कार्य करेंगे।