Breaking Chandauli: अतीक अहमद हत्याकाण्ड जैसी घटना पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
सकलडीहा: प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मूड में दिखाई दे रही है। वही सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व मय फोर्स कस्बा सकलडीहा, अलीनगर तिराहा, सघन तिराहा, इटावा, दुर्गापुर, नागेपुर, टिमिलपुर, सहित विभिन्न गावों का पैदल मार्च कर धारा 144 का पालन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सकलडीहा क्षेत्र में अमन शांति बनी रहे इसके लिए प्रशासन चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। गौरतलब हो कि विगत दिनों हुए प्रयागराज में हत्याकांड को लेकर विभिन्न तरह की आशंका को लेकर प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मूड में है।
दूसरी तरफ जिला प्रशासन के विभिन्न अंग पूरी तरह सक्रियता बरत रहे हैं। सकलडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित हो इसके लिए लगातार मय फोर्स भ्रमण किया जा रहा है। इस मौके पर दरोगा महफूज अहमद, महिला दरोगा मीरा यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी रहे।