चंदौली: चंदौली नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाजवादी पार्टी सहित कई निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर अपना दावा प्रस्तुत किया। निर्दल प्रत्याशी के रूप में चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भरत गुप्ता ने सोमवार को प्रातः काल नामांकन स्थल पर पहुंचकर आरो दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया।
नगर निकाय चुनाव को लेकर विगत 11 अप्रैल से सदर तहसील प्रांगण में नामांकन किया जा रहा है। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को संभावित प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। निर्दल चेयरमैन प्रत्याशी भरत गुप्ता ने अपने समर्थकों संग नगर वासियों से जनसंपर्क कर नामांकन स्थल पहुंचे तत्पश्चात एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया।
समाजसेवी चेयरमैन प्रत्याशी भरत गुप्ता ने कहा कि नगर वासियों सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। नगर वासियों के सहयोग व आशीर्वाद से नगर के विकास को लेकर कार्य किया जाएगा श्री गुप्ता ने कहा कि अब तक के चेयरमैन द्वारा नगर के विकास को लेकर उदासीनता बरती गई है। इसके कारण नगर का विकास अभी तक अधूरा रह गया है। नगर की समस्याओं के साथ ही विकास का सपना लोगों के आशीर्वाद से होगा।