
चंदौली: चंदौली नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सदर नगर पंचायत में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है। दिन रविवार को वार्ड नंबर 14 गांधीनगर से सभासद निर्दल प्रत्याशी रोशन यादव उर्फ टिल्लू अपने समर्थकों संग पहुंचकर आरो नागेंद्र कुमार मौर्य के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि वार्ड की जनता के सहयोग से विगत 5 वर्ष पूर्व सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था। जनता के सहयोग व समर्थन से मेरी माता जी सभासद के पद पर अपना दायित्व इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है। सभासद निर्दल प्रत्याशी रोशन कहा कि वार्ड की जनता का सहयोग वह आशीर्वाद प्राप्त होगा तो वार्ड की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा। सदर तहसील परिसर में नामांकन को लेकर काफी चहल कदमी रविवार को छुट्टी के दिन भी नामांकन होता रहा सुरक्षा की दृष्टि से सदर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने दल बल के साथ भ्रमण करते रहे।