Breaking Chandauli: वैसाखी पर्व के अन्तिम दिन शब्द कीर्तन से संगत हुई निहाल, गुरुद्वारे पर देर शाम तक चलता रहा गुरु का अटूट लंगर

पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में तीन दिवसीय से चल रहे वैसाखी पर्व के अन्तिम दिन शब्द कीर्तन से संगत हुई निहाल देर शाम तक चलता रहा गुरु का अटूट लंगर स्थानीय सिख समाज एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में विगत छः दशकों से होने वाले तीन दिवसीय वैशाखी पर्व के तहत इस वर्ष भी बड़े श्रद्धा वह हर्षोउल्लास के साथ ही पर्व मनाया गया। इस दौरान दिन शुक्रवार को सुबह से ही शब्द कीर्तन व पाठ का दौर दोपहर 3 बजे तक चला।

वैशाखी पर्व पर देर शाम तक गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। वहीं शाम 6:00 से रात्रि 12:00 तक गुरुद्वारा धर्मशाला रोड पर शब्द कीर्तन का क्रम जारी रहा एव गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ। शब्द कीर्तन के साथ ही महाराज साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बानी सिमरन के साथ ही पंजाब से आए कथा वाचक भाई सुच्चा सिंह, एवं प्रसिद्ध रागी जत्था भाई गुरप्रीत सिंह बाबा बकाला वाले, हजुरी रागी जत्था भाई जयपाल सिंह, ग्रन्थी भाई सुखप्रीत सिंह व अमरजीत सिंह ने अपने शब्द कीर्तन कथा से लोगों को निहाल किया।
इस दौरान सिख समाज के साथ ही सभी धर्मों के लोग व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रधान रणजीत सिंह शम्मी, जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र पत्रकार, रामेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, गुरु दयाल सिंह, अमरीक सिंह, सतपाल सिंह सुरी, राजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, गुलशन अरोणा, नरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेन्द्र सिंह लवली, नरेंद्र सिंह सन्टी, अवतार सिंह हीरो, एवं चढ़दी कला कार सेवा संस्था के सतनाम सिंह, मनमीत सिंह राजन व पुरी टीम का भरपूर सहयोग रहा।