चंदौली: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धीरे-धीरे नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद में चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है। दिन शनिवार को नगर पंचायत चंदौली से निर्दल प्रत्याशी के रूप में सुदर्शन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया वही मनोज सिंह प्रमोद गुप्ता वह विवेक सिंह ने नामांकन फार्म खरीदा दूसरी तरफ सभासद के नव निर्दल प्रत्याशियों ने अपना दावा प्रस्तुत किया। 7 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा सैयदराजा नगर पंचायत से रूबी कुमारी व श्वेता गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
सभासद पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। एक सभासद प्रत्याशी ने फार्म लिया नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सदर तहसील प्रांगण में शनिवार को काफी गहमागहमी रही। निर्दल प्रत्याशी सुदर्शन सिंह ने अपने समर्थकों संग आरो एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष पहुंचकर अपना दावा प्रस्तुत किया। निर्दल प्रत्याशी सुदर्शन सिंह ने कहा कि जनता का प्यार वह आशीर्वाद मेरे साथ है। पूर्व में भी नगर पंचायत चेयरमैन का दायित्व निभा चुका हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है, कि इस चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा।