Breaking Chandauli: अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन किया
पीडीडीयू नगर: अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विविध आयामों के कार्यकर्ताओं ने दिन शुक्रवार को पोद्दार भवन कैलाशपुरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एक बड़ी गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि डॉक्टर साहब के नाम से राम शब्द षड्यंत्र पूर्वक हटाया गया। जबकि इनका पूर्ण नाम डॉक्टर भीमराव राम आंबेडकर था। समकालीन समाज में व्याप्त विष को पीकर भी बाबा साहब ने मानवता को अमृत प्रदान किया।
भारत को विश्व गुरु बनाना है, तो सर्वप्रथम समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना होगा। जाति के आधार पर श्रेष्ठता का निर्धारण नहीं होता है। महार जाति में पैदा हुए बाबा साहब एक महान विद्वान समाज सुधारक व संविधान निर्माता सिद्ध हुए। बाबा साहब ने अपने जीवन में बौद्ध धर्म स्वीकार किया लेकिन सनातन धर्म को कभी नहीं छोड़ा। डॉक्टर साहब ने कहा था, कि अगर देश सेवा का अवसर मिले तो सर्वस्व निछावर कर के सेवा करना चाहिए।
गोष्ठी की अध्यक्षता बसंत राम जी पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया। इस अवसर पर गुलाब जी, रामकिशोर पोद्दार जी जयप्रकाश जी, जगदीश जी (जिला प्रचारक ), शंभू जी विकास जी अजय जी, डॉ अजय संतोष जी, भुनेश्वर जी, रोहित जी, ऋषि जी, अखिलेश जी, नगर प्रचारक राम बाबू जी और सैकड़ों कार्यकर्ता व समाज के बंधु उपस्थित रहें।