Breaking Chandauli: बैसाखी पर सिख समुदाय के लोगों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा, वहीं दूसरी तरफ नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से फैल दिखी
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदायाल उपाध्याय नगर में दिन बुधवार की शाम में बैसाखी पर्व के अवसर पर सिख समुदाय के लोगों द्वारा पीडीडीयू नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही वही जगह-जगह शरबत का स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से नगर में फैल नजर आयी। जहां घंटो तक जाम की स्तिथि पूरे नगर में बनी रही। यातायात पुलिस व स्थानीय कोतवाली पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शोभायात्रा में मुस्तैद रही पर नगर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त न कर सकी।
जिससे सिख समाज में आक्रोश देखने को मिला मुगलसराय के सिख समाज द्वारा निकाला गया बैसाखी पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा व नगर कीर्तन में कई दिक्कतों का सिख समुदाय के लोगो को सामना करना पड़ा। इतिहास में पहली बार इस शोभायात्रा में यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से डामाडोल दिखा। इस शोभा यात्रा में गुरु महाराज की सवारी के आगे पीछे लगाए गए फोर्स के बावजूद भी शोभायात्रा में फोर व्हीलर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। सिख समुदाय के लोगो ने शोभा यात्रा रोक कर बड़े फोर व्हीलर वाहनों को पास कराने का काम किया। जिससे शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।