चंदौली: चंदौली नगर निकाय चुनाव की दस्तक शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही पूरा तहसील परिसर छावनी में तब्दील नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी किसी भी सरकारी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया नगर पंचायत सैयदराजा के नगर पंचायत 55 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा नगर पंचायत सभासद पद के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे नगर पंचायत सदस्य 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दिया।
अशोक नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद के तीन नगर पंचायत एक नगरपालिका में आगामी 4 मई को चुनाव संपन्न होगा। विगत 11 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया सैयदराजा नगर पंचायत वाह सदर नगर पंचायत के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म की खरीद की सुरक्षा को लेकर तहसील परिसर चौबंद व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप सिंह, सकलडीहा एसडीएम मनोज कुमार पाठक, अवधेश, नागेंद्र कुमार, राकेश तिवारी, आदि उपस्थित रहे।