Breaking Chandauli: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार वह सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर न्यायिक कार्यालय बंद कराएं
चंदौली: चंदौली डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार वह सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार की प्रातः काल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए पूरे तहसील परिसर सहित समस्त न्यायिक कार्यालय को बंद कराते हुए विरोध प्रकट किया।
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि न्यायिक भ्रष्टाचार कितनी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कानपुर बार एसोसिएशन के साथ चंदौली बार एसोसिएशन कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेगा महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की रक्षा करने के लिए बार एसोसिएशन तत्पर है किसी भी कीमत पर अधिवक्ताओं के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि मांगे पूरी ना होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ने को हम तैयार है।
श्री सिंह ने मांग किया कि अधिवक्ता प्रोडक्शन बिल शीघ्र लागू किया जाए सिविल बार अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह ने कानपुर बार एसोसिएशन का समर्थन किया बार एसोसिएशन की हर लड़ाई में हम लोग पूरी तन्मयता के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। महामंत्री सिविल वार अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता प्रोडक्शन दिल लागू ना होने से हम लोगों मैं अपनी सुरक्षा को लेकर संशय बना हुआ है श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के हर सुख दुख में हम लोग साथ हैं। इस अवसर पर अभिनव, आनंद, उज्जवल सिंह, योगेश लड्डू, अनिल सिंह, प्रवीण यादव, संजीव श्रीवास्तव, संतोष सिंह, दीपक, दिलीप सिंह, टोपी गुरु, नीरज सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।