सकलडीहा: सकलडीहा विकासखंड के धरहरा गांव में लगातार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह के प्रयासों से कार्य कराया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह की पहल रंग भी ला रही है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे द्वारा भाजपा नेता अमित सिंह के लिखित प्रार्थना पत्र पर ग्राम धरहरा में पूर्व में पत्राचार के माध्यम से हॉस्पिटल निर्माण हेतु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया था। उक्त के क्रम में शासन द्वारा कानकार सीएसआर योजना अंतर्गत हेल्थ सब सेंटर (उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) जिसकी लागत 24,00000 लाख रुपए है। जिसका शिलान्यास भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह के द्वारा किया गया।
अमित सिंह ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल के बन जाने से ग्राम पंचायत सहित अन्य गांव को भी चिकित्सीय सुविधा के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा आप 24 घंटे इस अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं ले सकते हैं। छोटे-मोटे बीमारियों के लिए ग्रामीणों को बहुत ही सहुलीयत होगी एवं मंत्री जी द्वारा ऐतिहासिक कार्य के सहयोग के लिए सभी क्षेत्रिय जनता एवं ग्रामीणों की तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अमित सिंह, शशिकांत पांडे, बृजेश पांडे, अमित तिवारी, कल्लू सिंह, चन्द्रशेखर राय, विश्वनाथ राम, टिन्कल पांडे, जिउत चौहान, विजेन्द्र राय, तरूण पांडे, उमेश पाण्डे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।