Breaking Chandauli: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह से घायल, स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
सकलडीहा: सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा तेंदुई के समीप बाइक सवार शराब व्यवसाई के ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुरी तरह से चोटिल हो गए। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा घायल व्यक्ति को स्थानीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जानकारी के अनुसार मुगलसराय निवासी रविकांत जायसवाल की चहनियां कस्बे में अंग्रेजी शराब की दुकान है। शाम को अपने दुकान का हिसाब कर सहयोगी के साथ सकलडीहा से मुगलसराय के रास्ते घर जा रहे थे, सामने की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी जिससे कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए।
घायल रविकान्त जायसवाल को सर एवं कंधे में गंभीर चोटें आई हैं, तथा दाहिना पैर फैक्चर हो गया। ट्रैक्टर चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई एवं घायल व्यक्ति के परिवार जनों को सूचना देकर बुलाया गया। इस बाबत सकलडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है, एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।