Breaking Chandauli: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पीडीडीयू अधिशासी अधिकारी को पत्रक देने कार्यालय पहुंचा
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र को पत्रक देने कार्यालय पहुंचे ना मिलने पर चस्पा कर रिसीविंग विभाग में करा दिया व मांग किया कि अखबार पत्र वितरक सेंटर के ठीक सामने रेलवे बीआईपी गेट नंबर दो के बगल में हाई मार्क्स लाइट विगत 6 माह से खराब पड़ा है प्रातः 3:00 बजे भोर से अखबार वितरण का कार्य होता है। अखबार व पैसे लेन देन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जहा मोबाइल के रोशनी में कार्य करना होता है।
अंधेरे में वितरकों का साइकिल भी चोरी हो जा रहा है। यात्रियों को आने जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उचक्का गिरी वह कई दुर्घटना होने का कारण बन रहा है। नगर का 80% लाइट खराब पड़ा है। आवागमन में भी लोगों गिरकर घायल हो रहे हैं। नगर पालिका के लोग अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं नगर की हालात बस से बदतर होती जा रही है। तत्काल 2 दिन के अंदर नहीं बना तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी प्रतिनिधिमंडल में भागवत नारायण चौरसिया कमलेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कुलवंत विश्वकर्मा, बच्चन राम थे।