Breaking Chandauli: खाना बैंक ट्रस्ट के संस्थापक अंकित त्रिपाठी ने सैकड़ों बच्चियों का किया मार्गदर्शन।
पीडीडीयू नगर: पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए चलाए जा रहे नि:शुल्क इंटर्नशिप में अंकित त्रिपाठी ने बच्चों को दिया बैंकिंग और समाज सेवा से जुड़ी जानकारी। इस इंटर्नशिप में विभिन्न विश्वविद्यालय के बच्चियों ने अपने अपने सवाल पूछे जोकि बैंकिंग एवं समाज सेवा से संबंधित था। जिसका जवाब अंकित त्रिपाठी ने बड़े ही शालीनता से दिया। इस ऑनलाइन इंटर्नशिप में लगभग कई राज्यों से आकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राएं जुड़ी है, जो अपने अपने क्षेत्रों में सफल होना चाहती हैं।
इस इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य है बच्चियों को कम्युनिकेशन स्किल्स एवं टेक्निकल स्किल्स के साथ-साथ कैरियर काउंसलिंग भी की जाए। इस कार्यक्रम में राजस्थान के उदयपुर से आईएएस एवं आईपीएस की छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने वाली कुसुम चांद्रायन भी जुड़ी हुई है। कार्यक्रम का आयोजन पं.महामना फाउंडेशन ट्रस्ट की संरक्षक अमेरिका से गीता तिवारी, पुणे महाराष्ट्र से अनुपमा सिंह एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा संस्था के संस्थापक सचिन गौरी वर्मा द्वारा किया गया।