पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्यय नगर के बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आज दिन सोमवार को राजाराम पटेल स्मृति अंतर राज्य क्रिकेट में अनुज इलेवन बनारस ने एक तरफा मुकाबले में सासाराम रोहतास को आसानी से नौ विकेट से हरा के अंतिम चार में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सासाराम की टीम ने 20 ओवरों में 167 रन का स्कोर किया। जिसमे टीम के सिर्फ सात विकेट गिरे जिसमे गोलू ने ताबड़तोड़ सिर्फ 41 बॉल पे नाबाद 80 रन की पारी खेली जिसमे 12 बाउंड्री और पांच शानदार सिक्सर शामिल थे। प्रीतम ने 33 रन चार बाउंड्री की मदद से बनाए।
अनुज इलेवन बनारस की तरफ से सुभाष ने तीन विकेट आकाश ने दो विकेट लिया अमित ने एक विकेट लिए जवाब में अनुज इलेवन ने अग्निवेश की तेज 71 रन सिक्स बाउंड्री और सिक्स छक्के की मदद बनाए गए रन से आसानी से जीत दर्ज की पुलकित ने नाबाद 58 रन बनाए जिसमे पांच बाउंड्री और तीन छक्के शामिल थे। टीम ने टारगेट 168 को सिर्फ एक विकेट पे ही पूरा कर लिया जिसमे 18.2 ओवर ही लगे एक मात्र विकेट अफताब को मिला। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अग्निवेश को दिया गया मैच के अंपायर वसीम खान और सूरज यादव व मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे। मैच के अंतिम सेमी फाइनल मुकाबले में प्लानेट फिटनेश मुगलसराय का सामना अनुज इलेवन से 11 अप्रैल को सुबह 8 बजे से होगा जोकि 25/25 ओवरों का होगा।