चंदौली: नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार की देर शाम आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में 4 मई को तथा दूसरे चरण में 11 मई 2023 में चुनाव संपन्न होगा। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चंदौली डीएम के निर्देश पर विभिन्न राजनीतिक दलों निर्दल प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को अभियान चलाकर देर रात्रि तक हटाया गया। विदित हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
चंदौली जिला अधिकारी निखिल टीकाराम के निर्देश पर रविवार की देर रात्रि तक तहसीलदार सदर के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर और पोस्टर को सार्वजनिक स्थलों से हटाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मियों ने पूरे नगर सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे। चंदौली में नगर निकाय चुनाव को लेकर देर रात तक चर्चा चलती रही।