पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में दिन रविवार को जिला कार्यकारीणी की बैठक आयोजित किया गया तथा नगर निकाय चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की साथ ही उपस्थित साथियों को वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी धर्मों, सभी जातियों की पार्टी है। क्योंकि आम आदमी पार्टी जब बेहतरीन स्कूल बनाती है तो उसमें सभी धर्मों सभी जातियों के लोगों के बच्चे प्राईवेट स्कूलों से भी बढियां पढाई मुफ्त में पाते हैं। आम आदमी पार्टी जब बेहतरीन अस्पताल बनाती है, तो सभी धर्मों सभी जातियों के लोग उसमें फ्री में इलाज कराते हैं।
परंतु भाजपा को ये पसंद नहीं इसीलिए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री और मोहल्ला क्लीनिक बनाने वाले स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल रखा है। आम आदमी पार्टी के सारे काम जनता की बुनियादी जरूरतों से जुड़े हैं। इसी के लिए आम आदमी पार्टी जानी जाती है। आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के चेयरमैन व सभासद को जनता ने आशीर्वाद दिया और चुनकर इस मिनी सदन में भेजा तो आम आदमी पार्टी हाउस टैक्स को हाफ कर देगी और वाटर टैक्स को माफ कर देगी, साथ ही नगरों की बेहतरीन तरीके से सफाई कराएगी, कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था करेगी तथा शहर में कहीं भी कूड़ा दिखाई न देने पाए इसकी मुकम्मल व्यवस्था होगी। नालियां और सड़कें सुंदर और बेहतरीन बनेंगी, पार्कों को सजाया जाएगा। भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी पर पूर्ण रोक लगाई जायेगी।
जिला कार्यकारिणी की बैठक में नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने पर और माइक्रो लेवल पर संगठन बनाने पर भी चर्चा हुई तथा वार्डों को जितने की जिम्मेदारी भी दी गई। अंत में सुभाष पार्क में ही तिरंगा शाखा भी लगाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, पहले जाला संयोजक वरिष्ठ साथी संतोष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष युद्धिष्ठिर पाण्डेय, महिला विंग जिलाध्यक्ष अ,अर्चना पांडेय, जिला कार्यकारीणी सदस्य, प्रवीण कुमार तिवारी एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र यादव, सूरज यादव, मुकेश मिश्रा, लाल बिहारी चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय व संतोष कुमार, श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, विवेक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।