Breaking Chandauli: मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदायों में हुआ तनाव, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराने में जुटी
बबुरी: बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बौरी गांव में शुक्रवार की दोपहर डीह की जमीन पर निर्माण कार्य हो रहा था कि दूसरा पक्ष उसे अपनी जमीन बताकर निर्माण कार्य रोकने का प्रयास करने लगा। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना बबुरी पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई। सूचना पर राजस्व विभाग व स्थानीय पुलिस पहुंचकर मौका मुआयना किया, तथा मन्दिर निर्माण के लिए अनुमति दी। वहीं दूसरे पक्ष शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एक समुदाय के 3 लोगों को हिरासत में लेकर वांछित धाराओं में चालान कर दिया गया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पिडीडीयू नगर थानाध्यक्ष बबुरी भारी फोर्स के साथ पहुंचकर विवाद समाप्त कराने का प्रयास किया। राजस्व विभाग के लेखपाल ने बताया कि जहां मन्दिर का निर्माण हो रहा है, वह जमीन डीह की है। पास में डीह की जमीन पर दूसरे समुदाय का सहन है। जिससे एक फीट छोड़कर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बावजूद सौहार्द बिगाड़ने के लिए निर्माण का रुकवाने व उसका पीलर तोड़ने का प्रयास किया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।