Breaking Chandauli: भदौलिया गांव के रहने वाले हैं चंद्रप्रकाश गौतम पंचायत मित्र से तय किया एसडीएम बनने का सफर
बबुरी: चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के भदौलिया गांव के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर पंचायत मित्र से एसडीएम बनने तक का सफर तय किया है। 2019 लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुटे चंद्रप्रकाश गौतम ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा के रिजल्ट में चंद्र प्रकाश को अनुसूचित जाति कैटेगरी में 36वां स्थान प्राप्त हुआ है। चंद्रप्रकाश गौतम उप जिला अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
भदौलिया गांव के रहने वाले शंभूनाथ के पुत्र चंद्रप्रकाश सबसे पहले ग्राम पंचायत भटपुरवा के पंचायत मित्र में चुने गए थे। इसके बाद भी अपने काम को करते हुए वह अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए थे। साल 2014 में पंचायत मित्र के पद से इस्तीफा देकर उन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की। अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहले प्रयागराज और उसके बाद दिल्ली चले गए। 2019 में दिल्ली में रहकर उन्होंने तैयारी शुरू की और अपने तीसरे प्रयास में यूपी पीसीएस की परीक्षा में बाजी मार ली।
चंद्रप्रकाश गौतम ने अपनी इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए वह सरकारी नौकरी में जाना चाहते थे। एसडीएम बनकर वह अपने इस अभियान को जारी रखेंगे। चंद्र प्रकाश गौतम की सफलता पर परिवार ही नहीं, पूरे गांव के लोग काफी गदगद हैं। और एक दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं।